West UP News Live: सीजन में सबसे ज्यादा गर्म रहा सोमवार, शामली मिल में रोलर की चपेट में आकर 3 कर्मचारी घायल
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में चीनी मिल हाउस में मंगलवार सुबह गन्ना पेराई करने वाले रुल्हे रोलर की चपेट में आकर तीन कर्मचारी गंभीर घायल हो गए। घायलों के नाम फिटर प्रवेश निवासी बनत व प्रवीण भड़ल और खलासी लीलू बनत हैं। तीनों घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्रवेश व प्रवीण को मेरठ रेफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर मिल अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। डीजीएम केन दीपक ने बताया कि तीन कर्मचारी घायल हुए है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी पढ़ें:यूपी का दीपक हत्याकांड:मासूम रोता रहा, रेलकर्मी पति संग ये काम करती रही शिवानी; फोन रिकॉर्डिंग से बड़ा खुलासा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 08, 2025, 12:00 IST
West UP News Live: सीजन में सबसे ज्यादा गर्म रहा सोमवार, शामली मिल में रोलर की चपेट में आकर 3 कर्मचारी घायल #CityStates #Meerut #MeerutNews #UpCrimeNews #MeerutCityNews #UttarPradeshNews #CityNews #ShamliNews #BijnorNews #SaharanpurNews #BaghpatNews #SubahSamachar