West UP News: पांच हत्याओं का आरोपी नईम बाबा मुठभेड़ में ढेर, मुजफ्फरनगर में 5 गोकश गिरफ्तार

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत सुहेल गार्डन में दंपती और उसकी तीन मासूम बेटियों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम शनिवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड में मारा गया। उस पर 50हज़ार का इनाम घोषित था। उसका साथी 50000 का इनामी सलमान भाग हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। नईम के पास से पिस्तौल बरामद हुआ है। लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में आठ जनवरी की रात को राजमिस्त्री मोईन, उनकी पत्नी आसमा और तीन बेटियां अक्शा (8), अजीजा (4) और अलईफ्शा (1) की हत्या हुई थी। नौ जनवरी गुरुवार की रात में पांचों के शव मिले थे। आसमा के हापुड़ निवासी भाई आमीर अहमद की ओर से मोईन के सौतेले दो भाई नईम, तसलीम, भाभी नजराना नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने तभी से तसलीम और नजराना को हिरासत में ले लिया था, जिनसे अभी पूछताछ चल रही है। कुछ रिश्तेदारों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। परिजनों से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी मिली। परिजनों ने नईम के अपराध की जानकारी पुलिस को दी। बताया कि नईम और तसलीम महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में 22 जनवरी 2007 में प्रॉपर्टी के लिए दो कारोबारी आजमगढ़ निवासी शादाब, असद की हत्या व दिल्ली में 2005 में रिश्तेदार की हत्या कर चुके है। हत्या की वारदात करने के बाद नईम ठिकाना बदलने के साथ-साथ नाम और बीवी बदल लेता था।डीआईजी की ओर से नईम और सलमान पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 11:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




West UP News: पांच हत्याओं का आरोपी नईम बाबा मुठभेड़ में ढेर, मुजफ्फरनगर में 5 गोकश गिरफ्तार #CityStates #Meerut #मेरठमेंहत्याए #नईमबाबाढेर #यूपीन्यूज #MurdersInMeerut #NaeemBabaKilled #UpNews #SubahSamachar