West UP Weather Update:कोहरे से जनजीवन प्रभावित, दृश्यता कम, हाईवे पर थमी वाहनों की रफ्तार, बारिश की संभावना
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ, बागपत समेत सुबह सेलोगों को ठंड से परेशानी हुई। शीतलहर का असरखत्म नहीं हुआ कि सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बनी हुई है। मेरठ केमोदीपुरम क्षेत्र में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। हालात इतने खराब रहे कि सुबह करीब 10 बजे तक वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। हाईवे पर रफ्तार थमी, वाहन रेंगते रहे कम दृश्यता के चलते दिल्ली–देहरादून हाईवे पर यातायात की गति बेहद धीमी रही। कई जगहों पर वाहन रेंगते नजर आए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 31, 2026, 08:42 IST
West UP Weather Update:कोहरे से जनजीवन प्रभावित, दृश्यता कम, हाईवे पर थमी वाहनों की रफ्तार, बारिश की संभावना #CityStates #Meerut #MeerutFogNews #DenseFogModipuram #DelhiDehradunHighwayFog #WinterColdWaveUp #VisibilityLowFogNews #MeerutWeatherUpdate #घनाकोहरामेरठ #हाईवेजाम #मौसमसमाचारयूपी #ठंडकाअसर #SubahSamachar
