West UP Weather: बारिश ने बढ़ाई ठंडक, 12 साल में सबसे सर्द रही बसंत पंचमी, सहारनपुर में 27 एमएम दर्ज हुई बरसात
सहारनपुर में पूर्व अनुमान के अनुसार शुक्रवार को दिनभर बारिश रही। तेज शीतलहर के कारण अधिकतम तापमान में 16 डिग्री की गिरावट हुई, जिसने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। बीते 12 साल के तापमान के आंकड़े देखें तो इस बार की बसंत पंचमी भी सबसे सर्द रही है। जनपद में 16 जनवरी तक घना कोहरा रहा। उसके बाद से कोहरा छटना शुरू हो गया था। बीते चार दिन से अच्छी धूप निकल रही थी, जिसमें 22 जनवरी की धूप इतनी तेज थी कि उसमें अधिक देर तक बैठना मुश्किल हो रहा था, लेकिन मौसम विभाग ने करीब दस दिन पहले ही 23 जनवरी को बारिश का अनुमान जता दिया था और हुआ भी वैसा ही। 22 जनवरी को दिनभर धूप रहने के बाद शाम को हल्के बादल निकल आए थे, लेकिन उनको देखने से नहीं लग रहा था कि 23 में बारिश होगी ही। यह भी पढ़ें:Black Out Mock Drill:मेरठ में हवाई हमले का सायरन बजते ही छाया अंधेरा, सुरक्षित स्थानों पर छिपे लोग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 18:50 IST
West UP Weather: बारिश ने बढ़ाई ठंडक, 12 साल में सबसे सर्द रही बसंत पंचमी, सहारनपुर में 27 एमएम दर्ज हुई बरसात #CityStates #Meerut #SaharanpurWeather #BasantPanchamiCold #RainAndColdWave #सहारनपुरमौसम #बसंतपंचमीठंड #बारिशसेठंडबढ़ी #शीतलहरसहारनपुर #मौसमविभाग #SubahSamachar
