हरियाणा में पश्चिम विक्षोभ होगा सक्रिय: बारिश के आसार; हिसार के बरवाला में आंधी से बाइक सवार दो लोगों की मौत

प्रदेश में बारिश और आंधी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 33 से 42.5 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। अंबाला क्षेत्र में बूंदाबांदी भी हुई। शुक्रवार को एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे आंधी चलने के साथ ही बारिश के आसार हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार को पश्चिम विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में तेज आंधी आई। इसके अलावा कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। पश्चिम विक्षोभ के चलते ओलावृष्टि, बारिश, आंधी के कारण तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट आई है। हिसार का अधिकतम तापमान 45 डिग्री से गिरकर 41 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। सभी जिलों के अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे आ गए हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 मई शुक्रवार को रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होगा, जिससे 23-25 मई के दौरान मौसम में बदलाव बादलों की आवाजाही और तेज गति से हवा चलने और बूंदाबांदी की संभावना है। आंधी से दो लोगों की मौत बरवाला के बनभौरी मार्ग पर गांव छान निवासी सुरेश कुमार बुधवार देर रात बनभौरी से बाइक से अपने घर गांव छान जा रहा था। तेज आंधी के चलते नीम का एक पेड़ सुरेश कुमार के ऊपर टूट कर आ गिरा, जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं, जींद मार्ग पर नहर के पास आंधी के कारण सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर गांव राखी शाहपुर निवासी 20 वर्षीय रुपेश की मौत हो गई। रुपेश बाइक से खेत से गांव खरक पूनिया जा रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा में पश्चिम विक्षोभ होगा सक्रिय: बारिश के आसार; हिसार के बरवाला में आंधी से बाइक सवार दो लोगों की मौत #CityStates #Hisar #Haryana #SummerSeason #SummerWeather #SummerWeatherToday #SubahSamachar