Meerut News Live: रणजी मैच हुआ ड्रा, सिपाही के बेटे ने वालीबॉल में ग्वालियर को दिलाया स्वर्ण, पढ़ें ताजा खबरें
मेरठ में शुक्रवार सुबह तेज धूप निकली लेकिन आसमान में बादलों का डेरा छाया हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी से बूंदाबांदी और 24-25 को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। वहीं बृहस्पतिवार रात 12 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। आज रणजी मैच भी बारिश से प्रभावित हो सकता है। बृहस्पतिवार को भी सुबह से ही मौसम बदला-बदला नजर आया था। कभी धूप तो कभी आसमान में बादल मंडराते रहे। दिन में खिली धूप निकली। हवा की रफ्तार कम रहने के चलते लोगों ने धूप का आनंद लिया लेकिन दोपहर बाद बादलों ने सूरज को अपनी आगोश में ले लिया। देर शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। दिन व रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन का तापमान 21 डिग्री के आसपास पहुंच गया तो रात का तापमान आठ डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि मध्य क्षोभ मंडल के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व राजस्थान में 20 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक दोबारा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 23 जनवरी से 26 जनवरी तक पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है। कृषि प्रणाली के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि बृहस्पतिवार को दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। शुक्रवार को हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिन पूरी तरह साफ रहेगा, जबकि 24 और 25 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम कार्यालय में दिन का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एनसीआर में तीसरे नंबर पर रहा मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की रफ्तार थमने व पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदलने के कारण मेरठ के एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा होने लगा है। बृहस्पतिवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 300 के पार पहुंच गया। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 दर्ज किया गया, जबकि मेरठ के पल्लवपुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक 340 दर्ज किया गया। जयभीम नगर में 288, गंगानगर में 337 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया। बागपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स 280, गाजियाबाद में 276, मुजफ्फरनगर में 277, शामली में 250 दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 11:28 IST
Meerut News Live: रणजी मैच हुआ ड्रा, सिपाही के बेटे ने वालीबॉल में ग्वालियर को दिलाया स्वर्ण, पढ़ें ताजा खबरें #CityStates #Baghpat #Bijnor #Meerut #Muzaffarnagar #Saharanpur #Shamli #UttarPradesh #MeerutNews #BaghpatNews #ShamliNews #BijnorNews #MuzaffarnagarNews #SubahSamachar