Mandi News: निजी स्कूल वाहनों में बच्चों की सुविधा के लिए क्या इंतजाम, परिवहन विभाग करेगा जांच

खास खबरऔचक निरीक्षण कर जांची जाएंगी व्यवस्थाएं, नियमों की अवहेलना पर की जाएगी कार्रवाईस्कूल वाहनों में परिचालक का होना है अनिवार्य, सीटों के हिसाब से बैठाने होंगे बच्चेराजीव नैय्यरकुल्लू। जिले में प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक तक 101 निजी विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए बसों और अन्य वाहनों में क्या इंतजाम किए गए हैं, इसके लिए परिवहन विभाग औचक निरीक्षण कर जांच करेगा। प्रारंभिक शिक्षा और परिवहन विभाग स्कूल बसों समेत छोटे वाहनों, जिनमें स्कूली बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर ले जाने की व्यवस्था है उनका निरीक्षण करेंगे, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा से खिलवाड़ न हो। इसके लिए विभागीय तौर पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं।जिले में नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 आरंभ हो गया है। ऐसे में इसी माह से वाहनों की जांच का अभियान शुरू कर दिया जाएगा। बसों या वाहनों में बच्चों को सीटों के हिसाब से ही बैठाना होगा। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए वाहनों में स्वास्थ्य किट उपलब्ध होनी चाहिए। नौनिहालों और छात्राओं की सुरक्षा के लिए बसों में महिला परिचालक या महिला शिक्षिका का होना भी स्कूल प्रबंधन को सुनिश्चित करना होता है। अकसर देखने को मिलता है कि वाहनों में बैठने की क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा दिया जाता है। स्वास्थ्य किट भी उपलब्ध नहीं होती है। बसों को बिना परिचालक चलाया जाता है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की उपनिदेशक पूनम बिष्ठ ने कहा कि बच्चों की सेहत के साथ लापरवाही कतई सहन नहीं की जाएगी। जिले के सातों शिक्षा खंडों में विभागीय टीम बसों और वाहनों का औचक निरीक्षण करेगी। नियमों के पालन में कोताही पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी।बॉक्स वाहन नियमों के अनुसार 15 साल पुराना नहीं होना चाहिए और वाहन की पासिंग, इंश्योरेंस और सभी दस्तावेज सत्यापित होने चाहिए। चालक को वर्दी में वाहन चलाना होगा और बिना लाइसेंस धारक चालक नहीं होना चाहिए। नियमों के पालन में खामियां पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। -राजेश भंडारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: निजी स्कूल वाहनों में बच्चों की सुविधा के लिए क्या इंतजाम, परिवहन विभाग करेगा जांच #WhatArrangementsAreMadeForTheConvenienceOfChildrenInPrivateSchoolVehicles #TheTransportDepartmentWillInvestigate #SubahSamachar