Chat GPT: क्या है चैट जीपीटी? भविष्य में क्या है इसकी संभावनाएं
What Is Chat GPT:डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हो रहे विकास आने वाले भविष्य के लिए नए दरवाजों को खोलने का काम कर रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट कीदुनिया में चैट जीपीटी को लेकर खूब चर्चाएं की जा रही हैं। कई विशेषज्ञों द्वारा यह तक कहा जा रहा है कि आने वाले भविष्यमें चैट जीपीटी गूगल तक को टक्कर दे सकता है। यहां तक की चैट जीपीटीगूगल की प्रासंगिकता को खत्म कर सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित यह चैट बॉट आपके द्वारा पूछे गए सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है। हालांकि, कई बार इसके द्वारा दिए गए उत्तरों मेंप्रसंगों की कमी होती है। चैट जीपीटी आने के बाद कहा जा रहा है कि इस एआई बेस्ड टूल के जरिए भविष्य में कई जरूरी कार्यों को अंजाम दिया जा सकेगा। इसी कड़ी में आइए जानतै हैं इसके बारे में विस्तार से -
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 16:05 IST
Chat GPT: क्या है चैट जीपीटी? भविष्य में क्या है इसकी संभावनाएं #Utility #National #ChatGpt #WhatIsChatGpt #ChatGptInHindi #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar