Alert: क्या है ड्रिप प्राइसिंग स्कैम? सरकार ने ऑनलाइन खरीदारों को किया सावधान, इस नंबर पर करें शिकायत

त्योहारी सीजन में जब लाखों लोग Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑफर्स की तलाश में जुटे हैं, उसी दौरान केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को एक नई धोखाधड़ी से आगाह किया है। सरकार ने ड्रिप प्राइसिंग नाम की चालाकी भरी तकनीक पर चेतावनी जारी की है, जिसके तहत ऑनलाइन शापिंग प्लेटफॉर्म्स खरीदारों से छिपे हुए चार्ज वसूलते हैं। क्या है ड्रिप प्राइसिंग ड्रिप प्राइसिंग एक ऐसी मार्केटिंग रणनीति है, जिसमें किसी प्रोडक्ट की पूरी कीमत शुरुआत में नहीं दिखाई जाती। यूजर जब पेमेंट पेज तक पहुंचता है, तब धीरे-धीरे उसमें हैंडलिंग फीस, प्लेटफॉर्म चार्ज या सर्विस टैक्स जैसे अतिरिक्त शुल्क जोड़ दिए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी स्मार्टवॉच की कीमत 4,000 रुपये दिखाई जाती है, तो पेमेंट करते वक्त बिल 4,200 रुपये तक पहुंच जाता है। सरकार ने क्यों दी चेतावनी उपभोक्ता मंत्रालय के जागरूकता हैंडल @jagograhakjago ने ड्रिप प्राइसिंग को डार्क पैटर्न बताया है। यह ऐसी तकनीक है जो यूजर्स को अधूरी जानकारी के आधार पर खरीदारी के लिए प्रेरित करती है। सरकार का कहना है कि ऐसे तरीकों से उपभोक्ता भ्रमित होते हैं और पारदर्शी व्यापार व्यवस्था पर असर पड़ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alert: क्या है ड्रिप प्राइसिंग स्कैम? सरकार ने ऑनलाइन खरीदारों को किया सावधान, इस नंबर पर करें शिकायत #TechDiary #National #DripPricing #OnlineShopping #GovernmentWarning #SubahSamachar