e-Aadhaar: क्या है ई-आधार और कैसे नहीं रहता इसके गुम होने का डर? यहां जानें
e-Aadhaar Benefits: आप दुकान पर सिम कार्ड लेने जाते होंगे, बैंक में खाता खुलवाने जाते होंगे या फिर किसी को पहचान के तौर पर अपना आईडी प्रूफ दिखाते होंगे आदि। आपको इन सभी कामों के लिए एक दस्तावेज की जरूरत जरूर होती होगी और वो है आपका आधार कार्ड। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा जारी किए जाने वाले इस आधार कार्ड के और भी कई काम हैं। ऐसे में इसकी महत्वता को आसानी से समझा जा सकता है। वहीं, आपने ई-आधार का नाम भी काफी सुना होगा और हो सकता है कि कई लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हों ऐसे में आज जानेंगे कि आखिर ये ई-आधार कार्ड क्या है और इसके कैसे फटने या गुम होने का डर नहीं रहता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 15:54 IST
e-Aadhaar: क्या है ई-आधार और कैसे नहीं रहता इसके गुम होने का डर? यहां जानें #Utility #National #AadhaarCard #EAadhaarCardBenefits #SubahSamachar