Fermented Skin Care: भारत में बढ़ता फर्मेंटेड स्किन केयर का क्रेज, जानिए कैसे करता है त्वचा को जवान ?

What Is Fermented Skin Care:बदलते समय के साथ स्किन केयर की दुनिया में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब लोग सिर्फ क्रीम या लोशन तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि त्वचा की गहराई से देखभाल करने वाले विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब स्किन केयर की दुनिया में नया नाम सामने आ रहा है, जोकि है फर्मेंटेड स्किन केयर। ये हाल के वर्षों में तेजी से लोकप्रिय हुआ है। खासकर कोरियन ब्यूटी रूटीन में इसे अहम स्थान मिला है और अब भारत में भी लोग इसके फायदों को समझने लगे हैं। फर्मेंटेड यानी किण्वित तत्वों से बने ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स त्वचा में गहराई से असर करते हैं। अगर आप भी स्किन केयर में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो फर्मेंटेड स्किन केयर एक स्मार्ट और असरदार विकल्प हो सकता है। इसको ट्राई करने से पहले एक बार इसके बारे में अच्छी तरह से जान लें, ताकि आपको किसी तरह की एलर्जी का खतरा न रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 12:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fermented Skin Care: भारत में बढ़ता फर्मेंटेड स्किन केयर का क्रेज, जानिए कैसे करता है त्वचा को जवान ? #BeautyTips #National #FermentedSkinCare #SubahSamachar