2-वॉल्व Vs 4-वॉल्व इंजन: कौन देता है ज्यादा परफॉर्मेंस और माइलेज, समझें बाइक इंजन का पूरा खेल
आप अगर बाइक्स के बारे में जानना पसेंद करते हैं, तो आपने 2-वॉल्व और 4-वॉल्व इंजन के बारे में जरूर सुना होगा। दरअसल, दोनों तरह की बाइक एक जैसी दिखती हैं, लेकिन इंजन में अंतर होता है, जो उनकी परफॉर्मेंस, माइलेज और पावर आउटपुट को प्रभावित करता है। इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि कौन-सा इंजन परफॉर्मेंस और माइलेज के लिहाज से आपके लिए बेहतर रहेगा। वॉल्व क्या होते हैं और इनका काम क्या है वॉल्व किसी भी इंजन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। इनका काम इंजन के अंदर हवा और ईंधन के मिक्सचर को फ्लो कराना और कंबशन के बाद जली हुई गैसों को बाहर निकालना होता है। इंजन में दो प्रकार के वॉल्व होते हैं- इनटेक वॉल्व और एग्जॉस्ट वॉल्व। इन्टेक वॉल्व का काम सिलेंडर में हवा और ईंधन के मिक्सचर को पहुंचाने का होता है, जबकि एग्जॉस्ट वॉल्व कंबशन के बाद जली हुई गैस को बाहर निकालता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 11:32 IST
2-वॉल्व Vs 4-वॉल्व इंजन: कौन देता है ज्यादा परफॉर्मेंस और माइलेज, समझें बाइक इंजन का पूरा खेल #Automobiles #National #Motorcycle #BikeEngine #SubahSamachar