UP: आगरा में ये कैसी स्वच्छता? सड़क पर फिक रहा कूड़ा...सीवर से भी हो रहा है बुरा हाल

आगरा में स्वच्छ सर्वे के लिए टीम आने वाली है। इसकी तैयारियों में नगर निगम लगा हुआ है। मगर, हकीकत में स्वच्छता पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है। सड़क पर कूड़ा फेंका जा रहा है। कालोनियों के रास्तों को डलाबघर बना दिया गया है। इतना ही नहीं सीवर की समस्या का निदान नहीं हो रहा है। ऐसे में आगरा की रैंकिंग पर भी असर पड़ सकता है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल रोजाना अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। मगर, इसका फायदा धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। सीन - 1 ककरैठा और महर्षिपुरम मार्ग को डलाबघर बना दिया गया है। अमित कुमार का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारी भी घर-घर से कूड़ा लेकर आते हैं। इसे रोड पर ही डाल दिया जाता है। कई दिन तक कूड़ा न उठाए जाने से दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल हो जाता है। ये भी पढ़ें -UP:कमरे में पति-पत्नी की लाश और बिलखती 20 दिन की बेटी, मौत से पहले का आखिरी ऑडियोऐसे ली गई दंपती की जान

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 09:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा में ये कैसी स्वच्छता? सड़क पर फिक रहा कूड़ा...सीवर से भी हो रहा है बुरा हाल #CityStates #Agra #Sewer #Sanitation #MunicipalCorporation #AgraNews #UpNews #सीवर #स्वच्छता #आगरा #SubahSamachar