IAS And IPS Officer: आईएएस और आईपीएस को मिलती है कैसी सुरक्षा? जानिए रुतबे के पीछे का राज
IAS And IPS Officer: आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनना देश के लाखों युवाओं का सपना होता है। हर साल यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं, ताकि वो इस सपने को पूरा कर सकें। लेकिन सच्चाई यह है कि बहुत कम लोग ही इस बेहद कठिन परीक्षा को पास कर पाते हैं और प्रशासनिक सेवा तक पहुंचते हैं। जब हम किसी आईएएस या आईपीएस अधिकारी को देखते हैं, तो उनके रुतबे और शान को देखकर हमारे मन में भी यही ख्याल आता है काश हम भी ऐसे बन पाते। इसकी वजह भी साफ है कि इन अधिकारियों को सरकार की ओर से न सिर्फ अच्छा वेतन मिलता है, बल्कि कई तरह की सरकारी सुविधाएं भी दी जाती हैं। हालांकि, बहुत कम लोग ये जानते हैं कि आईएएस या आईपीएस अधिकारियों को किस स्तर की सुरक्षा दी जाती है। उनके काम की गंभीरता और जिम्मेदारियों को देखते हुए सरकार उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखती है, तो आइए जानते हैं कि इन अधिकारियों को सुरक्षा किस कैटेगरी की मिलती है और सरकार किस आधार पर सुरक्षा व्यवस्था तय करती है। कैसी होती है आईएएस (IAS) अधिकारी की सुरक्षा आईएएस अधिकारी किसी भी जिले में सबसे ऊंचे प्रशासनिक पद पर होता है और उसके फैसले सीधे शासन-प्रशासन को प्रभावित करते हैं। ऐसे में उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है। सरकार यह सुनिश्चित करती है कि अधिकारी निर्भय होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सके। फील्ड और घर दोनों जगह होती है सुरक्षा जब कोई आईएएसअधिकारी फील्ड ड्यूटी पर होता है, तो उसके साथ लोकल पुलिस के साथ-साथ विशेष सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहते हैं। वहीं, जब वह अपने सरकारी आवास (बंगले) पर होता है, तो वहां भी आमतौर पर 1 से 2 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाती है, जो उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 13:44 IST
IAS And IPS Officer: आईएएस और आईपीएस को मिलती है कैसी सुरक्षा? जानिए रुतबे के पीछे का राज #GovernmentJobs #National #Ias #Ips #SubahSamachar