जानना जरूरी: उधार लेने के बाद अगर कोई व्यक्ति नहीं कर रहा है पैसे वापस, तो यहां जानें क्या है तरीका
कोई नौकरी करता है तो कोई अपना बिजनेस करता है ताकि उसे आर्थिक रूप से दिक्कत न हो। यही नहीं, लोग अपने आज के खर्चों को करने के साथ ही अपने आने वाले कल के लिए भी बचत करते हैं और ये सही भी माना जाता है। पर कई मौके ऐसे भी आते हैं जब लोगों को पैसों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में या तो लोग अपने रिश्तेदारों से या फिर अपने दोस्तों से उधार ले लेते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो पैसे तो उधार ले लेते हैं पर पैसे लौटाने का नाम तक नहीं लेते। इससे दिक्कतें होती हैं और कई बार तो लोगों की लड़ाइयां तक हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपके भी पैसे किसी ने उधार ले रखे हैं और वो आपको वापस नहीं कर रहा है, तो ऐसे में आप इस खबर में वो तरीका जान सकते हैं जिससे आपको आपके पैसे वापस मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी स्थिति में आप क्या कर सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2024, 17:23 IST
जानना जरूरी: उधार लेने के बाद अगर कोई व्यक्ति नहीं कर रहा है पैसे वापस, तो यहां जानें क्या है तरीका #Utility #National #WhatToDoIfSomeoneIsNotReturningMyMoney #LegalNoticeForNotReturningMoney #CanISueSomeoneForNotReturningMyMoney #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar