Punjab: एनआरआई के लिए जारी किया गया व्हाट्सएप नंबर, प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों का होगा निवारण
एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी एनआरआई के मसलों को जल्द हल करने की सुविधा देने के लिए राज्य में जल्द ही फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना की जाएगी। धालीवाल गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबली कन्वेंशन सेंटर में हुए पांचवें एनआरआई मिलनी समारोह के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एनआरआई की शिकायतों के तुरंत निपटारे के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार के इस प्रयास के अच्छे नतीजे सामने आएंगे। वहीं एनआरआई को भविष्य में भी किसी तरह की कोई मुश्किल सहन नहीं करनी पड़ेगी। धालीवाल ने कहा कि यह अदालतें प्रवासी भारतीयों के सिविल मामलों से संबंधित मुद्दों के तेजी से निपटारे के लिए समर्पित होकर काम करेंगी। प्रवासी भारतीयों के सिविल मामलों के निपटारे के लिए अदालतों की स्थापना के लिए जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिससे उनकी कीमती ऊर्जा, समय और पैसा बचाया जा सके। एनआरआई को राज्य की तरक्की में सक्रिय भागीदार बनाया जाएगा। उन्होंने एनआरआई द्वारा गांवों और शहरों के विकास में दिए जा रहे योगदान की भी सराहना की। जिलों में नोडल अफसर तैनात किए जा रहे हैं, जो एनआरआई के मसले बिना किसी देरी के जल्द निपटाएंगे। इस दौरान विधायक अमरपाल सिंह, विधायक कश्मीर सिंह सोहल, विधायक स्वर्ण सिंह धुन, विधायक जीवनजोत कौर, विधायक दलबीर सिंह टोंग उपस्थित थे। एनआरआई की सुविधा के लिए जारी किया गया व्हाट्सएप नंबर कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने नई पहल करते हुए प्रवासी पंजाबी भाईयों की शिकायतों के निवारण का स्थायी हल करते हुए एक व्हाट्सएप नंबर 9056009884 जारी किया। इस नंबर पर प्राप्त हुई शिकायत संबंधित अधिकारी तक पहुंचाई जाएगी। इस शिकायत का अपडेट भी संबंधित प्रवासी पंजाबी को दी जाएगी। प्रवासी पंजाबियों के साथ मीटिंग के दौरान अलग-अलग जिलों से आए प्रवासी पंजाबियों की सुविधा के लिए जिलावार काउंटर स्थापित किए गए, जहां सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उनकी समस्याएं सुन रहे थे। समारोह के दौरान कुल 103 मामलों की सुनवाई हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 00:48 IST
Punjab: एनआरआई के लिए जारी किया गया व्हाट्सएप नंबर, प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों का होगा निवारण #CityStates #Amritsar #Punjab #PunjabNews #AmritsarNews #HelplineNumberForPunjabis #FileForNri #SubahSamachar