Whatsapp Status: अब सिर्फ फोटो और वीडियो ही नहीं; वाट्सएप स्टेटस पर शेयर कीजिए पसंदीदा गाने, एल्बम या पॉडकास्ट

अगर आप संगीत प्रेमी हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब वाट्सएप और स्पॉटिफाई ने मिलकर एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप अपने पसंदीदा गाने, एल्बम या पॉडकास्ट को सीधे वाट्सएप स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं। इसका मतलब अब सिर्फ फोटो या वीडियो ही नहीं बल्कि आप अपने स्टेटस पर गाने भी शेयर कर सकते हैं। क्या है नया फीचर स्पॉटिफाई ने बताया है कि अब हर गाने, एल्बम और पॉडकास्ट के पास एक नया शेयर बटन मिलेगा। इस बटन पर टैप करते ही आपको शेयर करने के कई विकल्प मिलेंगे, जिनमें अब वाट्सएप भी शामिल है। बस एक टैप में आप अपना पसंदीदा ट्रैक सीधे वाट्सएप स्टेटस पर डाल सकते हैं। ये फीचर फिलहाल धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है। यानि अगर अभी आपके फोन में नहीं दिख रहा, तो थोड़े दिनों में आ जाएगा। सिर्फ गाने ही नहीं पॉडकास्ट और ऑडियोबुक भी शेयर कर पाएंगे इस फीचर की सबसे खास बात ये है कि यह सिर्फ म्यूजिक तक सीमित नहीं है। आप चाहें तो अपने पसंदीदा पॉडकास्ट, ऑडियोबुक या स्पॉटिफाई शो को भी वाट्सएप स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं। इससे आपके दोस्त या परिवार सीधे आपके स्टेटस से उस गाने या पॉडकास्ट को स्पॉटिफाई एप में जाकर सुन सकते हैं। एक टैप में शेयर स्पॉटिफाई से वाट्सएप तक अब स्पॉटिफाई एप में हर गाने या शो के नीचे एक शेयर बटन होगा। बस उस पर टैप करके वाट्सएप ऑप्शन चुनना होगा और फिर माई स्टेटस पर जाकर आप अपने वाट्सएप पर पोस्ट कर सकते हैं। कुछ ही सेकंड में आपका पसंदीदा ट्रैक आपके स्टेटस पर दिखाई देगा, जिसे आपके कॉन्टैक्ट्स देख और सुन सकेंगे। स्टेप-बाई-स्टेपगाइड से जानें कैसे करेंगे गाना या पॉडकास्ट शेयर सबसे पहले अपने फोन में स्पॉटिफाई एप खोलें। अब गाना, एल्बम या पॉडकास्ट चुनें। अब वो ट्रैक सेलेक्ट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। शेयर बटन दबाएं और नीचे या दाईं ओर बने शेयर आइकन पर टैप करें। जहां पर आपको वाट्सएप का विकल्प चुनना है। यहां से आप शेयरिंग विकल्प में से वाट्सएप सेलेक्ट करें। वाट्सएप खुलते ही माई स्टेटस चुनें और पोस्ट कर दें। अब आपका पसंदीदा म्यूजिक आपके दोस्तों के स्टेटस फीड में बजने लगेगा। क्यों खास है ये अपडेट अब आप अपने मूड और म्यूजिक टेस्ट दोनों शेयर कर सकते हैं। दोस्तों को नए गाने और पॉडकास्ट से परिचित कराना आसान होगा। कोई भी आपके स्टेटस से सीधे स्पॉटिफाई लिंक पर जाकर गाना सुन सकता है। जल्द ही सबके लिए होगाउपलब्ध स्पॉटिफाई का कहना है कि यह फीचर फिलहाल धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है। तो अगर अभी ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो थोड़ा इंतजार करें, आने वाले अपडेट में ये जरूर आपके वाट्सएप में आ जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Whatsapp Status: अब सिर्फ फोटो और वीडियो ही नहीं; वाट्सएप स्टेटस पर शेयर कीजिए पसंदीदा गाने, एल्बम या पॉडकास्ट #TechDiary #National #Whatsapp #NewUpdate #Spotify #WhatsappStatus #NewFeatures #FavouriteSongs #Albumbs #Podcasts #Step-by-stepGuide #SubahSamachar