Shahjahanpur News: सहकारी समितियों पर खाद नहीं होने से गेहूं-सरसों की बोआई थमी

कांट। औदापुर और कौढ़ा सहकारी समितियों के गोदामों पर एक माह से डीएपी और बीज उपलब्ध नहीं होने से गेहूं और सरसों की बोआई थम गई है। परेशान किसानों ने प्रशासन से समितियों के गोदामों पर खाद-बीज जल्द भेजे जाने की मांग की है। दोनों समितियों से लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के 80 हजार से ज्यादा किसान बतौर सदस्य जुड़े। यह सभी समितियों से ही खाद-बीज लेते हैं, क्योंकि बाजार में दुकानों पर यह वस्तुएं करीब डेढ़ गुना महंगी बिक रही हैं। किसानों का कहना है कि इस बार दोनों फसलों की बोआई का काफी समय निकल जाने के पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इस वजह से जोताई कर तैयार किए गए खेतों की नमी भी सूखने लगी है।औदापुर समिति के सचिव सर्वेश यादव ने बताया कि अभी तक जितनी खाद मिली, उसका वितरण नियमानुसार किया जा चुका है। उनका कहना है कि खाद मिलते ही किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: सहकारी समितियों पर खाद नहीं होने से गेहूं-सरसों की बोआई थमी #WheatAndMustardSowingStoppedDueToLackOfFertilizersAtCooperativeSocieties #SubahSamachar