Agra News: धान की फसल की कुर्की के बाद बो दी गेहूं की फसल

घिरोर। सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त कराने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। विकास खंड घिरोर की ग्राम पंचायत पचावर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां ग्रामसभा की 20 बीघा भूमि पर खड़ी धान की फसल को एसडीएम ने कुर्क कर लिया था। अब एक बार फिर इस भूमि पर रसूखदारों ने गेहूं की बुवाई कर दी है। एक ग्रामीण ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी है। ग्राम पंचायत पचावर के गांव मरहला में ग्रामसभा की 20 बीघा से अधिक भूमि पड़ी हुई है। इस भूमि पर गांव के ही रसूखदारों ने सालों से कब्जा कर रखा था। मामले की शिकायत गांव मरहला निवासी सत्यवीर सिंह और सोवरन सिंह ने उप जिलाधिकारी घिरोर से की थी। उप जिलाधिकारी घिरोर शिवनरायन शर्मा ने खेत में खड़ी धान की फसल कुर्क कर ली थी। कुछ ही दिनों में दोबारा से जमीन पर कब्जा कर लिया गया। रसूखदारों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने इस भूमि पर गेहूं की बुवाई भी कर ली। अब इस जमीन पर गेहूं की फसल लहलहा रही है। ऐसे में शिकायकर्ता सत्यवीर सिंह ने दोबारा मामले की शिकायत अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री से की है। वहीं मामले में एसडीएम शिवनरायन शर्मा का कहना है कि जमीन ग्राम सभा की है, उस पर किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। अगर गेहूं की फसल बोई गई है तो उसकी जांच कर कब्जामुक्त कराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: धान की फसल की कुर्की के बाद बो दी गेहूं की फसल # #Crime #Police #FIR #MainpuriNews #Ghiror #SubahSamachar