Kullu News: सरकारी-निजी बसों के 260 रूटों पर थमे पहिये
कुल्लू। जिले में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) और निजी बसों के पहिये थमे हुए हैं। भारी बारिश के कारण दो हाईवे और शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बंद होने की वजह से बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिला के उपमंडल कुल्लू, बंजार और मनाली में करीब 260 रूटाें पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं। इससे लोगों को आवाजाही मेें दिक्कत हो रही हैं। सरकारी और गैर-सरकारी नौकरीपेशा कर्मियों, मरीजों और आवश्यक कामकाज निपटाने के लिए शहरों का रुख करने वाल लोगों के लिए बारिश आफत बनी हुई है। गौरतलब है कि मंगलवार को अंतरराज्यीय बस अड्डा कुल्लू से भुंतर और मनाली की ओर रायसन तक बसों का संचालन हो पाया। जिला मुख्यालय के साथ सटी खराहल घाटी के लिए भी बस अड्डा कुल्लू से बिजली महादेव रूट पर बसें चलती रहीं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपमंडलीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि बारिश और सड़कों की दशा ठीक न होने की वजह से बसों का संचालन करना संभव नहीं हैं। कुल्लू से मनाली की ओर रायसन और कुल्लू से भुंतर तक बस सेवा जारी रही। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 23:33 IST
Kullu News: सरकारी-निजी बसों के 260 रूटों पर थमे पहिये #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar