Anuppur News: ठेले से उठाकर टमाटर खाया तो महिला ने लगा दी फटकार, युवक ने बांस के डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने मामूली बात पर एक महिला की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने बिजुरी बाजार में घूमते हुए सब्जी के ठेले से एक टमाटर उठाकर खा लिया था, इस पर एक महिला ने उसे फटकार लगा दी। इससे गुस्साएं युवक ने पास रखे बांस के डंडे से महिला पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार रात करीब 9:00 बजे हनुमान मंदिर तिराहे के पास की है। आरोपी कृष्ण मोहन कुमार, पिता स्वर्गीय बृज किशोर राय, ग्राम मटिहानी जिला बेगूसराय (बिहार) का रहने वाला है। वह बीते कई वर्षों से बिजुरी में विक्षिप्त की तरह घूमकर अपना जीवन यापन कर रहा है। सोमवार रात को उसने सब्जी के ठेले से टमाटर उठाकर खा लिया। इस दौरान बाजार में खरीदारी कर रहीं लक्ष्मी बंसल पति होरीलाल बंसल (50) निवासी लोहसरा और सुनीता बंसल पति किशन बंसल (45) निवासी मोहाड़ा दफाई ने युवक को मना किया और फटकार लगा दी। इससे गुस्साए युवक ने पास में गणेश पंडाल निर्माण के लिए रखे बांस को उठाकर लक्ष्मी बंसल पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। ये भी पढ़ें:जीतू पटवारी बोले- MP की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, CM यादव ने कहा, यह बहनों का अपमान स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। हमले में घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी से रायपुर ले जाया जा रहा था, इस दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया। ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर जारी है, हम शांतिवादी नहीं, तीनों सेना प्रमुख ने बताई भविष्य की तैयारियां
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 17:24 IST
Anuppur News: ठेले से उठाकर टमाटर खाया तो महिला ने लगा दी फटकार, युवक ने बांस के डंडे से पीट-पीटकर मार डाला #CityStates #Crime #Anuppur #MadhyaPradesh #AnuppurNews #MpNews #MadhyaPradeshNews #SubahSamachar