Noida News: बस हटाने को कहा तो यातायातकर्मी से हाथापाई, मोबाइल छीना

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में तिलपता गांव में दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड की घटनामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता गांव में दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड पर रविवार सुबह यातायातकर्मी से हाथापाई और मोबाइल छीने जाने का मामला सामने आया है। नागर डेयरी के पास सड़क पर खड़ी स्कूल बस को हटाने को कहने पर विवाद हुआ। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।पुलिस के अनुसार यातायातकर्मी नीरज सुबह करीब 11:30 बजे ड्यूटी पर थे। उन्होंने सड़क पर खड़ी स्कूल बस को हटाने के लिए कहा, जिससे दादरी-सूरजपुर मार्ग पर जाम लग गया था। इसी दौरान एक युवक ने वहां पहुंचकर नीरज से हाथापाई की। उन्होंने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। युवक ने अपने साथियों को बुलाकर अभद्रता भी की। यातायातकर्मी ने किसी तरह जान बचाकर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि यातायातकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, अन्य की तलाश जारी है। सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बस हटाने को कहा तो यातायातकर्मी से हाथापाई, मोबाइल छीना #WhenAskedToMoveTheBus #AScuffleBrokeOutWithTheTrafficOfficerAndHisMobileWasSnatched. #SubahSamachar