Indore Crime: हाॅर्न बजाकर मांगी साइड तो कर दी चाकू मारकर हत्या

नए साल का जश्न मनाने के बाद दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहे 22 साल के अायुष गुुप्ता की भंवरकुआं चौराहे पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शिवपुरी निवासी आयुष हार्डवेयर कारोबारी विनोद गुप्ता का बेटा था। वह इंदौर में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा कर रहा था और अपने दोस्तों के साथ भंवरकुआंचौराहे पर चाय पीने आया था। एक ही बाइक पर आयुष अपने दोस्त विनोद और राजदीप के साथ जा रहा था। चार आरोपी रास्ते में खड़े थे। आयुष ने हार्न बजाया, ताकि वे सड़क से हट जाए। वे नहीं हटे तो पीछे बैैठे राजदीप ने अपशब्द कर दिए। कुछ देर विवाद करने के बाद वे चले गए, लेकिन कुछ देर बाद फिर वे लौट कर आए। उन्होंने आयुष की काॅलर पकड़ी औरकहा कि तु हमें घूर रहा था। इसके बाद दोनो पक्ष विवाद करने लगे। एक युवक ने चाकू निकाला और आयुष के गले पर चाकू से वार कर दिया। जख्म गहरा होने के कारण काफी खून बह गया। आयुष को उसके दोस्त अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी नाबालिग है। हत्या की जानकारी मिलने के बाद आयुष के परिजन शिवपुरी से इंदौर आए। नाइट कल्चर के कारण खुली थी दुकान शहर में नाइट कल्चर के कारण बीआरटीएस पर देर रात तक भंवरकुआंक्षेत्र की दुकानें खुली थी। जिस दुकान के बाहर घटना हुई। वहां भी रात को काफी भीड़ हो रही थी। दरअसल रात को इन दुकानों के बाहर खड़े रहने, धक्का लगने जैसी बातों पर पहले भी विवाद होते रहे है, लेकिन पुलिस वहां तैनात नहीं रहती।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore Crime: हाॅर्न बजाकर मांगी साइड तो कर दी चाकू मारकर हत्या #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindiIndoreCrime #SubahSamachar