यह राह नहीं आसांः यहां मिलन न होने पर कभी प्रेमी-युगलों ने मौत को लगाया गले तो कभी आन की खातिर कर दी गई हत्या

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में प्रेमी युगलों को उनकी मंजिल आसानी से नहीं मिल पाती। जिले में कभी प्रेमी-युगलों ने खुद से जान दे दी, तो कभी आन की खातिर परिजनों ने ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया। ताजा मामलाढोलना थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर का है। यहां बीती 22 जनवरी को पिता और बाबा ने किशोरी की हत्या कर दी। किशोरी को जब उसके परिजनों ने दो किशोरों के साथ तालाब किनारे देख लिया। तो उन्हें यह बात नागवार गुजरी और किशोरी की हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। जिले में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, जब परिजन ने इस तरह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया हो। ऐसी घटनाओं से इतिहास भरा हुआ है। प्रेम जब तक चोरी-छुपे चलता रहता है, प्रेमी युगल को खास दिक्कतें नहीं पेश आतीं, लेकिन परिजन को इसकी भनक लगती है तो वे इस प्रेम को स्वीकार नहीं कर पाते। प्रेम संबंधों को परिजन पहले तो खत्म करने का दबाव बनाते हैं। इसमें विफल रहने पर या तो उनका विवाह अन्य जगह कर देते हैं या फिर कई मामलों में यह ऑनर किलिंग जैसे दुखद अंत के अंजाम तक भी पहुंचता है। वहीं, प्रेमियों को मनमाफिक हमसफर मिलने की जब उम्मीद नहीं दिखती है, तो वे भी आत्महत्या का रास्ता अपना लेते हैं। नवंबर माह में ढोलना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली थी। ऐसी कई घटनाएं जिले में हो चुकी हैं। जिले में ऑनर किलिंग के मामले- जून 2009 ढोलना क्षेत्र में प्रेमी युगल को ट्रैक्टर से बांध कर खींचा गया। पुलिस को भनक लग जाने से प्रेमी युगल की जान बच गई। अप्रैल 2011 में कासंगज के सिनेमाघर में भाई ने बहन की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया, बेहोश हो जाने पर उसका भाई रफूचक्कर हो गया। मार्च 2012 में अमांपुर में प्रेमी युगल की बेरहमी से हत्या करने के बाद दोनों शवों को एक साथ जला दिया गया। सितंबर को 2012 में एक गांव में युवती की हत्या करके शव को जला दिया और राख नहर बहा दी। मार्च 2016 में सिढ़पुरा में युवती की हत्या। मई 2018 में सिढ़पुरा में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या। 01 जुलाई 2019 को सोरों क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या, हत्या को आत्महत्या का रूप देने को डाले सल्फास के रैपर। 22 जनवरी 2023- ढोलना के ग्राम जहांगीरपुर में बाबा पिता ने किशोरी की हत्या कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यह राह नहीं आसांः यहां मिलन न होने पर कभी प्रेमी-युगलों ने मौत को लगाया गले तो कभी आन की खातिर कर दी गई हत्या #CityStates #Kasganj #Agra #KasganjPolice #DholnaThana #Lci1 #SubahSamachar