Noida News: उधार दिए रुपये मांगे तो चला दी गोली, चार दबोचे
मुख्य आरोपी के खिलाफ 50 आपराधिक मामले हैं दर्जअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।उधार दिए रुपये मांगने पर सोमवार सुबह बदमाशों ने ईस्ट विनोद नगर निवासी कारोबारी संजय चावला पर गोली चला दी। उन्होंने किसी तरह झुककर जान बचाई। इसके बाद पुलिस ने कल्याणपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी तोशिन मलिक उर्फ अज्जू (27), प्रशांत (19) व उस्मान (21) को गिरफ्तार कर लिया जबकि 15 साल के नाबालिग को भी दबोच लिया। तोशिन के खिलाफ 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी गाजीपुर थाने का घोषित बदमाश है। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और बाइक बरामद की गई है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि संजय ने जानलेवा हमला करने की शिकायत दी थी। उसने बताया था कि बेटे ने तोशिन को डेढ़ लाख रुपये दिए हुए थे। रुपये वापस मांगने पर आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। सुबह जैसे ही संजय घर से निकले तो आरोपी ने तीन साथियों के साथ मिलकर उस पर गोली चला दी। उन्होंने किसी तरह झुककर जान बचाई। मामला दर्ज कर स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड और कल्याणपुरी थाना ने पुलिस ने प्रशांत और उस्मान को पकड़ लिया। इनके पास से बाइक बरामद हुई। इसके बाद मंगलवार को स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक ने तोशिन व नाबालिग को भी दबोच लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:46 IST
Noida News: उधार दिए रुपये मांगे तो चला दी गोली, चार दबोचे #WhenHeAskedForTheMoneyHeHadLent #HeWasShot #FourWereCaught #SubahSamachar