Noida News: समस्याएं बताईं तो मिला समाधान का आश्वासन

ग्रेनो वेस्ट की 10 सोसाइटियों के निवासियों व एओए प्रतिनिधियों ने सड़क, पानी और बिजली की दिक्कतें रखीं माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की 10 से अधिक सोसाइटियों के निवासियों और एओए प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के कार्यालय में एसीईओ सुमित यादव से समस्याएं बताईं। उन्होंने सर्विस रोड बनवाने, मरम्मत होने तक सड़कों के गड्ढ़ों को मलबे से भरवाने, जल निवासी की व्यवस्था करने की मांग की है। एसीईओ ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव के नेतृत्व में निवासी व एओए के पदाधिकारी ग्रेनो वेस्ट स्थित प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंचे। कासा ग्रीन वन सोसाइटी की एओए के सचिव महेश यादव व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि सर्विस रोड पर गहरे गड्ढे बने हैं। बारिश के दौरान सड़कों से निकलना मुश्किल हो जाता है। ड्रेन को ऊंचा व कवर करने की मांग की है। पार्क में सार्वजनिक शौचालय, झोपड़ी, ओपन जिम की मरम्मत कराने और बेंच लगाने की मांग की है। अजनारा ली गार्डन, ऐस डिवीनो, अरिहंत अंबर, निराला एस्टेट, देविका गोल्ड होम्स समेत अन्य सोसाइटियों के निवासियों ने भी सड़क, पानी, बिजली आदि समस्याओं को उठाया। इस मौके पर संजीव पुंडीर, संदीप सोनकर, महेश यादव, अमित खरे आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: समस्याएं बताईं तो मिला समाधान का आश्वासन #WhenProblemsWereReported #AssuranceOfSolutionWasGiven #SubahSamachar