Jalaun News: पिता व दो बेटों के घर पहुंचे शव तो छलक उठे ग्रामीणों के आंसू
उरई। तेज रफ्तार बाइक आगे जा रही बस में पीछे से घुस जाने से पिता व दो बेटों की मौत हो गई। सोमवार की दोपहर जब उनके शव गांव पहुंचे तो लोग गमगीन हो गए। गांव के लोगों की भी आंखें छलक उठीं। लोगों का कहना है कि एक झटके में पूरा परिवार की बिखर गया। एट थाना क्षेत्र के ग्राम खरूसा गांव निवासी काशीप्रसाद (52) नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करते थे। उनके बेटे विकास (25) और शनि (20) भी उनके साथ कंपनी में थे। धनतेरस पर छुट्टी मिलने के बाद दोनों बेटे पिता के साथ रविवार की सुबह बाइक से घर के लिए निकले। विकास बाइक चला रहा था जबकि पिता बीच में बैठे थे और छोटा पुत्र उनके पीछे बैठा था। जैसे ही उनकी बाइक एक्सप्रेस पर मथुरा के बेजना के पास पहुंची की तेज रफ्तार होने की वजह से विकास संतुलन खो बैठा और आगे जा रही बस में उसकी बाइक घुस गई। बाइक सवार काशी प्रसाद व उनके पुत्र विकास की मौके पर ही मौत हो गई। घायल शनि गंभीर रूप से घायल हो गया था। सोमवार की सुबह उसकी भी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि काशी प्रसाद की पत्नी सरोज का पांच वर्ष पहले ही निधन हो गया था। इस पर वह अपने दोनों बेटों के साथ दिल्ली में रहकर कंपनी में काम करता था। त्योहार पर ही वह घर आता-जाता था। कुछ दिन ही रुकेंगे और फिर चले जाएंगेकाशी के छोटे भाई संजीव कुमार ने बताया कि उनके भाई के तीन बच्चे थे। दो बेटे व एक बेटी मनीषा। कोरोना काल में भाभी सरोज की मौत हो गई। तब उनके भाई गांव में ही रहते थे। कुछ ही समय बाद दोनों बेटे नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करने लगे तो काशी प्रसाद भी कुछ समय बाद उनके साथ चला गया। बेटी ससुराल में रहती है। संजीव ने बताया कि दो दिन पहले ही भाई का फोन आया था कि वह रविवार को गांव आ रहे हैं, लेकिन कुछ ही दिन रुकेंगे और चले जाएंगे। बताया कि वह सात महीने पहले आए थे और तीन दिन रुकने के बाद चले गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:06 IST
Jalaun News: पिता व दो बेटों के घर पहुंचे शव तो छलक उठे ग्रामीणों के आंसू #WhenTheBodiesOfTheFatherAndTwoSonsReachedHome #TheVillagersShedTears. #SubahSamachar