Sant Kabir Nagar News: ठंड बढ़ी तो लौटी बरदहिया बाजार की रौनक
ठंड बढ़ी तो लौटी बरदहिया बाजार की रौनकआकर्षक ऊनी कपड़ों की बढ़ी मांग संतकबीरनगर। ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे बरदहिया में ऊनी कपड़ों का बाजार गर्म हो गया है। कारोबार बढ़ने से व्यापारी खुश हैं। सप्ताह में दो दिन लगने वाले बाजार में हर वर्ग की जरूरत के मुताबिक स्वेटर, जैकेट, शाल, मोफलर, दास्ताने, ईनर, लोवर आदि उपलब्ध हैं।पूर्वांचल की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी के रूप में बरदहिया बाजार की पहचान है। यहां जिले के साथ आंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर सहित बिहार प्रांत से दुकानदार कारोबार के लिए आते हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही आकर्षक ऊनी कपड़ों की आवक बढ़ गई है। दूरदराज से यहां ऊनी कपड़े, साल, जैकेट सहित अन्य कपड़ों की खरीदारी के लिए ग्राहक पहुंच रहे हैं। सोमवार को कपड़ा मंडी में काफी भीड़ देखने को मिली। थोक कारोबारी जहां ऊनी कपड़े खरीदकर बेचने के लिए ले जाते दिखे, वहीं स्थानीय लोग भी स्वेटर, साल, जैकेट आदि की खरीदारी करते नजर आए। ठंड में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है। लोग स्वेटर, जैकेट आदि खरीदने आ रहे हैं। इससे कारोबार को गति मिली है। उम्मीद है कि इस बार कारोबार अच्छा होगा। -दीपक कुमार, व्यापारी ठंड बढ़ने से खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी हैं। इससे कारोबार भी बढ़ा है। सभी वर्गों के लिए ऊनी कपड़ों की रेंज उपलब्ध है।-गोलू, व्यापारी कुछ दिनों पूर्व तक बाजार काफी फीका था, लेकिन अब ठंड पड़ रही है। इससे थोक कारोबारी के साथ ही स्थानीय लोग भी ऊनी कपड़े खरीदने आ रहे हैं। -शब्बीर अहमद, व्यापारीबाजार में लोग ऊनी कपड़े खरीदने के लिए आ रहे हैं। यह व्यापारियों के लिए सुखद है। उम्मीद है कि इस बार कारोबार अच्छा होगा। -परमात्मा, व्यापारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:38 IST
Sant Kabir Nagar News: ठंड बढ़ी तो लौटी बरदहिया बाजार की रौनक #WhenTheColdIncreased #TheBeautyOfBardahiyaMarketReturned #SubahSamachar