Rohtak News: डॉक्टर से उधार के पैसे मांगे तो उसके साले ने रास्ता रोक कर पीटा

रोहतक। उधार दिए पैसे मांगने पर सुंडाना गांव के युवक को बजरंग भवन के पास एक डॉक्टर के साले ने रोककर पीटा। इस संबंध में सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक सुंडाना निवासी जगविंद्र ने दी शिकायत में बताया कि वह अपने चाचा के पास रोहतक आया था, जहां से दादी को दवाई दिलाने मेडिकल मोड़ पर आया। जब मेडिकल मोड़ से दवाई लेकर जा रहा था तो बजरंग भवन के पास पहुंचा तो एक डॉक्टर का रिश्तेदार तेजवीर (तेजू) अपने पांच-छह साथियों के साथ आया और बाइक को रुकवा दिया। साथ ही चाबी निकाल ली। बोला, तुम डॉक्टर के कहने पर भी नहीं माने। बार-बार पैसे मांग रहे हो। डॉक्टर ने उससे 35 हजार रुपये उधार ले रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: डॉक्टर से उधार के पैसे मांगे तो उसके साले ने रास्ता रोक कर पीटा #WhenTheDoctorAskedForMoneyOnLoan #HisBrother-in-lawBlockedTheWayAndBeatHim. #SubahSamachar