Meerut News: दोस्ती कबूल नहीं की तो किशोर ने महिला के अश्लील वीडियो किए वायरल

-पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पर की शिकायत, जांच शुरूसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की 30 वर्षीय महिला ने 14 साल के किशोर की दोस्ती कबूल नहीं की तो उसने ब्लैकमेल करने के लिए उसके फोटो और वीडियो एडिट करके वायरल कर दिए। महिला का आरोप है कि अश्लील रूप में इन्हें वायरल किया गया। यह किशोर एक साल से उसे परेशान कर रहा है और दोस्ती करने का दबाव बना रहा है। महिला ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत की तो मामले की जांच शुरू कर दी गई है।महिला के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले किशोर ने उसके साथ पहले भी कई बार छेड़छाड़ की कोशिश की। किशोर ने महिला के फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में ले रखे हैं। काफी दबाव के बावजूद जब उसने किशोर की दोस्ती स्वीकार नहीं की तो उसे बदनाम करने का प्रयास किया गया। इसी नीयत से फोटो और वीडियो एडिट कर वायरल किए गए। एसएसपी कार्यालय में मामला पहुंचने के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इसकी जांच थाना पुलिस से शुरू करा दी है। उन्होंने पीड़िता को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 16:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दोस्ती कबूल नहीं की तो किशोर ने महिला के अश्लील वीडियो किए वायरल #Woman #Teenager #SSP #Investigation #Started #Friendship #Photo #Video #SubahSamachar