Jammu: कहीं मलबे में तब्दील हुए मंदिर... कहीं तवी नदी ने बहा दी जिंदगी की कमाई; भूस्खलन और बाढ़ ने मचाई तबाही
मंदिरों के शहर जम्मू में जहां रोज सुबह घंटे-घड़ियाल गूंजते और भक्तों की लंबी कतारें लगती थीं। वहां इन दिनों सिर्फ मलबा ही मलबा है। मंदिर प्रबंधन, स्थानीय लोग और भक्त बारी-बारी से इसकी सफाई करने में जुटे हैं। सभी एकसाथ भी जुट जाएं तो मलबे को हटाने में कम से कम एक माह लग जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 16:15 IST
Jammu: कहीं मलबे में तब्दील हुए मंदिर... कहीं तवी नदी ने बहा दी जिंदगी की कमाई; भूस्खलन और बाढ़ ने मचाई तबाही #CityStates #Jammu #LandslideTawiRiver #DamageToTemples #DebrisRemoval #TawiRise #JammuDisaster #JammuFlood #SubahSamachar