August Long Weekend Trip: अगस्त महीने में मिल रहा लाॅन्ग वीकेंड, बारिश में यहां घूमना दोगुना मजेदार

August Long Weekend Trip:अगस्त का महीना अपने साथ लाता है स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे धार्मिक और राष्ट्रीय पर्व। बहुत दिनों से छुट्टियों और लाॅन्ग वीकेंड का इंतजार था, ताकि दोस्तों या परिवार के साथ घूमने जा सकें। हालांकि मौसम ऐसा है कि घूमने से पहले थोड़ा विचार और तैयारी करनी होती है। अगस्त में मानसून जारी रहता है, इस महीने में बारिश होती है और बरसात में घूमने का मजा बिगड़ सकता है, अगर आप सही जगह का चयन न करें। अगर आप भी सोच रहे हैं कि अगस्त में मिल रहे लंबे वीकेंड को कैसे यादगार बनाया जाए तो सफर की यात्रा की योजना बना सकते हैं। लेकिन सवाल उठता है कि बारिश के मौसम में कहां घूमने जाएं, जहां न केवल मौसम खूबसूरत हो, बल्कि आप सुरक्षित भी रहें आइए जानते हैं अगस्त के महीने में कब-कब छुट्टियां मिल रही हैं और कब लाॅन्ग वीकेंड है, ताकि सफर पर जा सकें। साथ हीभारत की ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में जानिए जो अगस्त के लॉन्ग वीकेंड के लिए परफेक्ट हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 09:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




August Long Weekend Trip: अगस्त महीने में मिल रहा लाॅन्ग वीकेंड, बारिश में यहां घूमना दोगुना मजेदार #Travel #National #August #LongWeekend #Monsoon2025 #SubahSamachar