Mahakumbh : अरैल में स्नान करते समय तीन श्रद्धालु तेज बहाव में बहे, आर्मी के डीप डाइवर्स ने बचाई जान
महाकुंभ के अरैल क्षेत्र में स्नान करते समय तीन श्रद्धालु तेज धारा में बह गए। मौके पर तैनात आर्मी के डीप डाइवरों ने तीनों को सकुशल बचा लिया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी पहुंच गई। संगम क्षेत्र के अरैल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कटान वाले इलाके में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला और दो पुरुष श्रद्धालु गहराई में चले गए और डूबने लगे। तेज बहाव में वह काफी दूर तक बह गए। यह देख कुछ दूर पर तैनात आर्मी के डीप डाइर्स और एनडीआरएफ की टीम ने छलांग लगा दी और तीनों को सकुशल बाहर निकाला। घटना अरैल के सेल्फी प्वाइंट के पास हुई। हादसे के बाद तीनों बदहवास दिखे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 14:55 IST
Mahakumbh : अरैल में स्नान करते समय तीन श्रद्धालु तेज बहाव में बहे, आर्मी के डीप डाइवर्स ने बचाई जान #CityStates #Prayagraj #Mahakumbh2025 #Mahakumbh #DeepDiver #SubahSamachar