Delhi News: इमारत ध्वस्त करने के दौरान पिछला हिस्सा गिरा, तीन मजदूरों की मौत
दरियागंज की घटना, पार्क की दीवार के साथ हुआ जमींदोज60 साल पुरानी थी तीन मंजिला इमारत, जर्जर हालत में थीदुर्घटना के बाद से इमारत के मालिक और ठेकेदार फरारअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। मध्य दिल्ली के दरियागंज स्थित अंसारी रोड पर बुधवार दोपहर तीन मंजिला जर्जर इमारत को ध्वस्त करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अचानक इमारत का पिछला बड़ा हिस्सा सद्भावना पार्क की दीवार के साथ जमींदोज हो गया। हादसे के समय दूसरी मंजिल पर काम कर तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए।मलबा गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां काम कर रहे बाकी मजदूर फौरन मदद को भागे। इन मजदूरों ने मलबे के नीचे दबे चाचा-भतीजे को निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल भेज दिया। इस बीच सूचना मिलने के बाद पुलिस व दमकल की टीम भी वहां पहुंच गई। बचाव दल ने तीसरे मजदूर को मलबे से निकाला।अस्पताल पहुंचने पर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की शिनाख्त बिहार के मधेपुर जिला निवासी तौफीक (26), भतीजे जुबैर (25) और एक अन्य की गुल सागर (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस व दमकल विभाग के अलावा एनडीआरएफ, डीडीएमए, नगर निगम के अलावा बाकी बचाव दल के लोग वहां पहुंच गए। दुर्घटना के बाद से इमारत के मालिक यूसुफ और नदीम के अलावा ठेकेदार मौके से फरार हो गए। दरियागंज थाना पुलिस ने इस संबंध में लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12.14 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि दरियागंज के अंसारी रोड स्थित ए-5, मकान नंबर-127 में इमारत का पिछला हिस्सा गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बाद बाकी बचाव दल भी वहां पहुंच गया।मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू हुआ। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तीन मंजिला इमारत करीब 60 साल पुरानी थी। मौजूदा समय में वह जर्जर हालत में थी। इमारत पिछले काफी समय से बंद भी पड़ी थी। पिछले करीब एक माह से मालिक यूसुफ और नदीम ने इसे नए सिरे से बनाने के लिए इसके ध्वस्तीकरण का काम शुरू किया था। इमारत तोड़ने का जिम्मा निजी ठेकेदार को दिया हुआ था। फिलहाल यहां पर करीब 15 मजदूर इमारत तोड़ने का काम कर रहे थे। रात के समय सभी यहीं पर सो भी जाते थे। इमारत अंसारी रोड के पीछे की ओर रिंग रोड की साइड थी। इमारत सद्भावना पार्क की दीवार से सटी हुई थी। बुधवार तीनों मजदूर दूसरी मंजिल पर थे जबकि बाकी तीसरी मंजिल पर लेंटर तोड़ रहे थे।अचानक इमारत का पिछला हिस्सा पार्क की दीवार के साथ जमींदोज हो गया। मजदूरों ने तौफीक और जुबैर को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा जहां उनको मृत घोषित कर दिया। एंबुलेंस की मदद से गुल सागर को एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया। उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस हादसे की वजहों का पता लगा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:39 IST
Delhi News: इमारत ध्वस्त करने के दौरान पिछला हिस्सा गिरा, तीन मजदूरों की मौत #WhileDemolishingTheBuilding #TheRearPortionCollapsed #KillingThreeWorkers #SubahSamachar