कट्टर था डॉ. उमर: क्लास में लड़के-लड़कियों को बैठाता था अलग, छात्रा बोली- हमें बहुत डांटता..उनसे कुछ न कहता
दिल्ली में लाल किले के पास कार से बम धमाका करने वाले डॉ. उमर कट्टरपंथी था। फरीदाबाद के धौज की अल फलाह यूनिवर्सिटी में जब वो छात्रों को पढ़ाता था तो क्लास में लड़के व लड़कियों को अलग-अलग लेन में बैठाता था। अपनी क्लास में वो लड़के-लड़कियों को आपस में बात भी नहीं करने देता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:13 IST
कट्टर था डॉ. उमर: क्लास में लड़के-लड़कियों को बैठाता था अलग, छात्रा बोली- हमें बहुत डांटता..उनसे कुछ न कहता #CityStates #Faridabad #DelhiCarExplosion #AlFalahUniversity #DelhiPolice #TerroristAttack #SubahSamachar
