व्हाइट हाउस: ट्रंप कैबिनेट मीटिंग की कवरेज को लेकर प्रमुख समाचार संगठनों पर रोक, प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल
व्हाइट हाउस में जहां हाल ही में मीडिया कवरेज को लेकर नए नियम बनाए गए तो दूसरी ओर खबर आ रही है किव्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपकी पहली कैबिनेट बैठक में कुछ समाचार संगठनों के पत्रकारों को प्रवेश देने से मना कर दिया। इसमेंरॉयटर्स, एसोसिएटेड प्रेस (एजी), हफ़पोस्ट और जर्मन अख़बार डेर टैगेस्पीगल के पत्रकारों को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, एबीसी, न्यूज़मैक्स, एक्सियोस, ब्लूमबर्ग और एनपीआर जैसे मीडिया आउटलेट्स को कवर करने की अनुमति दी गई। बता दें कि व्हाइट हाउस ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह यह तय करेगा कि कौन से मीडिया आउटलेट्स राष्ट्रपति ट्रंपको ओवल ऑफिस जैसे छोटे स्थानों में कवर करेंगे। पारंपरिक प्रेस पूल, जो पहले से ही रिपोर्टिंग का काम करता था, अब बदलने वाला है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा कि यह बदलाव छोटे स्थानों में किसे कवर करने दिया जाएगा, इसके बारे में है। तीन प्रमुख वायर ने जारी किया बयान व्हाइट हाउस के इस कदम के बाद तीन प्रमुख वायर सेवाओंAP, ब्लूमबर्ग और रॉयटर्स ने इस नई नीति के खिलाफ बयान जारी किया है। उनका कहना है कि लोकतंत्र में स्वतंत्र प्रेस का महत्वपूर्ण स्थान है और जनता को सरकार के बारे में सही और निष्पक्ष जानकारी मिलनी चाहिए। हफ़पोस्ट ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन बताया है। व्हाइट हाउस की नई नीति पर व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन (WHCA) ने भी विरोध जताया है। कैरोलिन लेविट का बयान साथ ही मामले में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि पारंपरिक मीडिया संगठनों को अभी भी रोज़ाना राष्ट्रपति ट्रम्प को कवर करने की अनुमति होगी, लेकिन भविष्य में प्रशासन का प्लान है कि छोटे जगहों पर कौन मीडिया का हिस्सा बनेगा, इसे बदल दिया जाएगा। व्हाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशनद्वारा संचालित प्रेस पूल सिस्टम में कुछ चुने हुए टेलीविजन, रेडियो, वायर, प्रिंट और फोटो पत्रकारों को व्हाइट हाउस की घटनाओं को कवर करने और अपनी रिपोर्ट को बाकी मीडिया के साथ साझा करने की अनुमति होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 06:45 IST
व्हाइट हाउस: ट्रंप कैबिनेट मीटिंग की कवरेज को लेकर प्रमुख समाचार संगठनों पर रोक, प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल #World #International #WhiteHouse #DonaldTrump #FirstCabinet #MajorNewsOrganizations #Democracy #America #SubahSamachar