California Truck Mishap: तीन की मौत पर सरकार सख्त, ट्रक चालक के खिलाफ अरेस्ट वारंट, 2022 में US आया था आरोपी
अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए ट्रक दुर्घटना के बाद ट्रंप सरकार सख्त नजर आ रही है। चालक पर नशे में ड्राइव करने और तीन लोगों की हत्या का आरोप है। चालक कथित तौर पर भारतीय मूल का है, हालांकि सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अब इस पूरे मामले में व्हाइट हाउस ने गहरी चिंता जताई है। व्हाइट हाउस ने गुरुवार (23 अक्तूबर) को कैलिफोर्निया में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद गंभीर चिंता जताई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह घटना 'अवैध आपराधिक प्रवासियों को व्यावसायिक वाहन लाइसेंस जारी किए जाने की खतरनाक प्रवृत्ति' को उजागर करती है। कैलिफोर्निया ने जारी किया था लाइसेंस व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि कैलिफोर्निया ने उसे व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया था, और यह मामला अब परिवहन विभाग द्वारा जांच के अधीन है। इस मामले पर प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा, "कैलिफोर्निया ने इस व्यक्ति को लाइसेंस दिया, और यह वही मुद्दा है, जिसकी जांच परिवहन विभाग पहले से कर रहा है। सचिव सीन डफी इस पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं ताकि ऐसे लोगों को लाइसेंस न मिले जो इसके योग्य नहीं हैं।" #WATCH | Washington, DC | On California road crash, White House Press Secretary Karoline Leavitt says, " I can confirm that California gave this individual a license, and it is something that the Department of Transportation has already looked into. Secretary Duffy has spoken… pic.twitter.com/ZIw1BKPqxd — ANI (@ANI) October 23, 2025 सड़क दुर्घटना को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कैरोलिन लेविट ने कहा, 'मैं पुष्टि कर सकती हूं कि कैलिफोर्निया से ही संबंधित व्यक्ति को लाइसेंस मिला था। परिवहन विभाग इस पर पहले ही गौर कर चुका है। परिवहन विभाग सचिव डफी ने इस पर कई बार बात की है। ऐसे लाइसेंस धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गलत तरीके से ऐसे लोगों को जारी किए जा रहे लाइसेंस का संज्ञान भी लिया जा रहा है। ऐसे लोग जो स्पष्ट रूप से इन पदों पर बने रहने योग्य नहीं, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। 2022 मेंअमेरिका में दाखिल हुआ शख्स आरोपी पहली बार 2022 में दक्षिणी सीमा के जरिए संयुक्त राज्य अमेरिका में दाखिल हुआ। प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि ICE ने आरोपी के खिलाफ अलग से इमिग्रेशन डिटेनर दर्ज किया है। उन्होंने कहा, "यह एक खतरनाक पैटर्न है, अवैध प्रवासी जो अपराध में शामिल हैं, उन्हें वाणिज्यिक लाइसेंस दिए जा रहे हैं। यह जनता की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।" नशे में गाड़ी चलाने वाला जशनप्रीत सिंह गिरफ्तार मालूम हो कि कैलिफोर्निया में एक विनाशकारी दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना कथित तौर पर नशे में गाड़ी चला रहे एक अवैध अप्रवासी के कारण हुई। अधिकारियों ने इस व्यक्ति की पहचान 21 वर्षीय जशनप्रीत सिंह के रूप में की है। यह व्यक्ति 2022 में दक्षिणी सीमा के रास्ते अमेरिका में दाखिल हुआ था और पिछली सरकार ने उसे रिहा कर दिया था। हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अवैध अप्रवासी भारतीय था या नहीं, जैसा कि कुछ समाचार माध्यमों ने पहले बताया था। हादसे का भयानक वीडियो वहीं इस हादसे का एक भयानक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही गाड़ियों को टक्कर मारी है। 🚨 @ICEgov lodged an arrest detainer for Jashanpreet Singh, a criminal illegal alien from India, who took the lives of 3 individuals in a horrific DUI accident in San Bernadino County, California.Singh first entered the U.S. in 2022 through the southern border and was RELEASED… pic.twitter.com/v5jtvwwuOomdash; Homeland Security (@DHSgov) October 23, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 05:46 IST
California Truck Mishap: तीन की मौत पर सरकार सख्त, ट्रक चालक के खिलाफ अरेस्ट वारंट, 2022 में US आया था आरोपी #World #International #IllegalImmigrant #DrivingLicense #WhiteHouse #ImmigrationCrackdown #KarolineLeavitt #CaliforniaTruckCrash #JashanpreetSingh #DepartmentOfTransportation #SubahSamachar
