US: सुसान मोनारेज ने खुद इस्तीफा नहीं दिया, ट्रंप सरकार ने हटाया, अब जिम ओनील बन सकते हैं CDC के अंतरिम प्रमुख

अमेरिका की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी (सीडीसी)में बड़े पैमाने पर उथल-पुथल तबमच गई जबसीडीसी की निदेशक सुसान मोनारेजके इस्तीफे के बाद व्हाइट हाउस का बड़ा दावा सामने आया है। व्हाउट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया है किराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात मोनारेज को बर्खास्त कर दिया, उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया।व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि मोनारेजको इस्तीफा देने को कहा गया था, पहले उन्होंने हामी भरी लेकिन बाद में मना कर दिया। इसके बाद ट्रंप ने खुद उन्हें हटा दिया। ऐसे में अब सूत्रों की माने तोरॉबर्ट एफकैनेडी जूनियर के करीबी जिम ओनील को सीडीसी का कार्यवाहक निदेशक बनाया जा रहा है। हालांकि यह नियुक्ति आधिकारिक रूप से अभी घोषित नहीं हुई है। ट्रंप की योजना का समर्थन नहीं करने का दावा- व्हाइट हाउस मामले में व्हाइट हाउस का कहना है कि मोनारेजराष्ट्रपति की 'मेक अमेरिका हेल्दी अगेन'योजनासे सहमत नहीं थीं, इसलिए उन्हें हटाना जरूरी था। वहीं मोनारेजटके वकीलों का कहना है कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे विज्ञान का समर्थनकर रही थीं। ये भी पढ़ें:-Lebanon: अमेरिकी राजनयिक ने लेबनानी पत्रकारों से मांगी माफी, संवाददाता सम्मेलन में की थी अपमानजनक टिप्पणी एक ही दिन में चार बड़े अधिकारियों का इस्तीफा मोनारेजकी बर्खास्तगी के बाद सीडीसीके चार अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भी बुधवार को इस्तीफा दे दिया। सीडीसीकी वरिष्ठ अधिकारी डॉ.डेबरा होरी ने कहा कि हमें पता था अगर वह (मोनारेज) चली जाती हैं, तो हमारे पास कोई वैज्ञानिक नेतृत्व नहीं बचेगा। मोनारेजकी बर्खास्तगी पर कानूनी लड़ाई शुरू वहीं मोनारेजके वकील मार्क जैद का कहना है कि उनकी बर्खास्तगी कानूनी रूप से अमान्यहै। उनका दावा है कि एक राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त और सीनेट द्वारा पुष्टि प्राप्त अधिकारी को केवल राष्ट्रपति ही हटा सकते हैं, लेकिन मोनारेजको राष्ट्रपति के स्टाफ द्वारा हटाए जाने की सूचना दी गई, जो वैध नहीं है। इसलिए वे अब भी खुद को सीडीसीकी निदेशक मानती हैं। ये भी पढ़ें:-US: फ्लोरिडा के करदाताओं को 218 मिलियन डॉलर के नुकसान की आशंका, एलीगेटर अलकाट्राज को बंद करने का आदेश ट्रंप प्रशासन का कानून-व्यवस्था पर जोर इस बीच, ट्रंप प्रशासन ने शिकागो के पास एक सैन्य ठिकाने से इमिग्रेशन ऑपरेशन्स में सहयोग मांगा है, जो इस बात का संकेत है कि देश के बड़े शहरों में कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ाई जा सकती है। इसको लेकर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने राष्ट्रीय गार्ड की तैनाती को लेकर कहा कि राष्ट्रपति किसी पर यह थोपा नहीं रहे हैं, लेकिन उनके पास अमेरिका की सड़कों को सुरक्षित करने का कानूनी अधिकार है।उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब ट्रंप शहरों की मदद की पेशकश कर रहे हैं, तो मेयर और गवर्नर उससे नाराजक्यों हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 04:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: सुसान मोनारेज ने खुद इस्तीफा नहीं दिया, ट्रंप सरकार ने हटाया, अब जिम ओनील बन सकते हैं CDC के अंतरिम प्रमुख #World #International #DonaldTrump #SusanMonarrez #JimO'neill #TrumpAdministration #WhiteHouse #SubahSamachar