Una News: किसने गिराए सीमेंट के बैग, पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

बंगाणा (ऊना)। ऊना-हमीरपुर नेशनल हाईवे पर नलवाड़ी के नजदीक सड़क से नीचे गिराए गए सीमेंट के बैग मामले में पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हाईवे पर सीसीटीवी होने के बावजूद पुलिस आरोपियों के वाहन तक नहीं पहुंच पाई है। सरकारी मामले की जांच में हो रही लेटलतीफी के चलते कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बीते वीरवार को नलवाड़ी के पास ढांक में 80 के करीब सरकारी सीमेंट के बैग किसी ने गिराए थे। बाद में प्रशासन ने करीब 30 बैग अपने कब्जे में लिए थे। पांच दिन बीतने के बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि उक्त सीमेंट के बैग कहां से आए थे। किसने उन्हें स्टोर से दिया था। किस वाहन में सीमेंट लाया गया है। इसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। मामले के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोगों का मानना है कि एक तरफ सरकार आर्थिक तंगी का रोना रो रही है तो दूसरी तरफ सरकारी सीमेंट इस तरफ फेंका जा रहा है। मामले की जांच कर रहे पुलिस थाना बंगाणा के प्रभारी मान चंद ने बताया कि पुलिस टीम थाना कलां से डुमखर तक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सभी वाहनों को ट्रेस किया जा रहा है। अभी तक उस वाहन का पता नहीं चल पाया है जिसमें सीमेंट को गिराया है। मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। एसडीएम ने बनाई है कमेटीमामले की गंभीरता को देखते हुए उपमंडलाधिकारी नागरिक बंगाणा सोनू गोयल ने जांच के लिए कमेटी गठित की है। कमेटी में उपमंडल के बड़े अधिकारियों को शामिल किया गया है लेकिन अभी तक मामले को लेकर कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 00:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: किसने गिराए सीमेंट के बैग, पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar