PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर, जानें किन किसानों को मिलेगी 20वीं किस्त और किन्हें नहीं
20th Installment Of PM Kisan Yojana: एक किसान जब दिन-रात अपने खेत में मेहनत करता है, अपनी फसल को तेज धूप, बारिश आदि से बचाता है तब कहीं जाकर उसका फसल हो पाती है और वो उसे बेचकर कुछ पैसे कमा पाता है। किसान को खेती में दिक्कत न हो इसके लिए राज्य सरकारें और केंद्र सरकार दोनों ही कई तरह से उनकी मदद करती है जिसमें से एक है योजनाओं के जरिए। ये भी पढ़ें:-Aadhaar Address: आधार में एड्रेस अपडेट करवाने के लिए न हों परेशान, एक क्लिक में यहां जानें कैसे होगा दरअसल, कई ऐसी योजनाएं हैं जिनके जरिए किसानों की आर्थिक मदद की जाती है और इन्हीं में से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना को भारत सरकार चलाती है जिसके अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में देने का प्रावधान है। इस योजना से जुड़े किसानों को अब तक कुल 19 किस्त मिल चुकी हैं और इस बार बारी है 20वीं किस्त की, लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जिनकी ये किस्त अटक सकती है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि किसे 20वीं किस्त का लाभ मिल सकता है और किसे नहीं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। किसान अगली स्लाइड्स में पात्रता के बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 05, 2025, 07:54 IST
PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर, जानें किन किसानों को मिलेगी 20वीं किस्त और किन्हें नहीं #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana20thInstallmentDate #SubahSamachar