Brij Bhushan Sharan Singh: जानें कौन हैं बृजभूषण सिंह, जिन पर विनेश फोगाट ने लगाए यौन शोषण के आरोप
भारत के कई दिग्गज पहलवानों की अगुआई में 30 भारतीय पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इन पहलवानों का आरोप है कि कुश्ती संघ उनका शोषण कर रहा है। संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह मनमाने तरीके से संघ को चला रहे हैं। पहलवानों के साथ उनके कोच नहीं भेजे जाते और विरोध करने पर धमकाया जाता है। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण सिंह ने कई लड़कियों का यौन शोषण किया है। उनके पसंदीदा लोग भी लड़कियों का शोषण करते हैं। कोच खिलाड़ियों के अलावा महिला कोच का भी शोषण करते हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब बृजभूषण सिंह विवादों में आए हैं। बृजभूषण सिंह के करियर की शुरुआत ही विवादों के साथ हुई और अब वह कुश्ती संघ के अध्यक्ष होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल हैं। बृजभूषण शरण सिंह 2011 से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। वह फरवरी 2019 में लगातार तीसरी बार डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष चुने गए थे। इसके अलावा वह यूपी के गोंडा जिले की कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद भी हैं। बृजभूषण लगातार छह बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। वह अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 18:52 IST
Brij Bhushan Sharan Singh: जानें कौन हैं बृजभूषण सिंह, जिन पर विनेश फोगाट ने लगाए यौन शोषण के आरोप #Sports #National #BrijBhushanSharanSingh #SubahSamachar