कौन हैं निकोला पेल्ट्ज: बेकहम परिवार की बहू बनने के बाद कैसे बढ़ा विवाद, सास विक्टोरिया के निशाने पर क्यों?
पिछले कुछ हफ्तों से बेकहम परिवार का विवादमीडिया में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। फुटबॉल सुपरस्टार डेविड बेकहम और फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम का परिवार दुनिया के सबसे चर्चित परिवारों में गिना जाता है। इनके बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम की शादी से लेकर पारिवारिक रिश्तों तक, हर चीजपर मीडिया की नजर रहती है,लेकिन अब सवाल यह है कि ऐसा क्या हुआ कि बहू निकोला पेल्ट्ज और सास-विक्टोरिया के बीच कोल्ड वॉर होने लगा और यह विवाद इतना बढ़ा कि बेकहम परिवार दो गुटों में बंटा हुआ दिखने लगा है इस पूरे विवाद को समझने के लिए पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर निकोला पेल्ट्ज हैं कौन आइए जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 13:29 IST
कौन हैं निकोला पेल्ट्ज: बेकहम परिवार की बहू बनने के बाद कैसे बढ़ा विवाद, सास विक्टोरिया के निशाने पर क्यों? #Sports #International #NicolaPeltzBeckham #BrooklynBeckham #VictoriaBeckham #DavidBeckham #WeddingDressDispute #ValentinoHauteCouture #BeckhamFamilyRift #SocialMediaStatement #VogueInterview #NelsonPeltz #SubahSamachar
