कौन हैं देश की पहली AI अदाकारा नैना? 'ट्रुथ एंड लाइज' से किया है डेब्यू; सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग
नैना अवतार का नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में है। नैना भारत की पहली एआई अभिनेत्री हैं, जिनका डेब्यू हो चुका है। नैना की पहली सीरीज है 'ट्रुथ एंड लाइज'। अपने डेब्यू को लेकर नैना उतनी ही चर्चा बटोर रही हैं, जितना कि कोई रियल कलाकार। बता दें कि इससे पहले नैना बतौर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अच्छी-खासी पहचान बना चुकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 06:45 IST
कौन हैं देश की पहली AI अदाकारा नैना? 'ट्रुथ एंड लाइज' से किया है डेब्यू; सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग #Entertainment #National #NainaAvtr #WhoIsNainaAvtr #नैनाअवतार #एआईएक्ट्रेसनैनाअवतार #SubahSamachar
