US: कौन है जोशुआ रिबे? जिस पर भारतीय मूल की छात्रा सुदीक्षा को लापता करने का शक, बार-बार बदल रहा बयान

भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी का लापता होना एक पहेली बना हुआ है। अब इस मामले में डोमिनिकन रिपब्लिक की पुलिस एक 22 साल के अमेरिकी युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस को इस छात्र पर शक है और पुलिस के शक की वजह ये भी है कि वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है। पुलिस ने इस युवक का पासपोर्ट जब्त कर लिया है और होटल में ही उसे हिरासत में रखा गया है। सुदीक्षा की गुमशुदगी बनी पहेली सुदीक्षा कोनांकी अमेरिका के वर्जीनिया की निवासी है और पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी की छात्रा है। वह पिट्सबर्ग में प्री मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। बीते दिनों वह छुट्टिया बिताने अपने कुछ दोस्तों के साथ डोमिनिक रिपब्लिक के पुंटा काना द्वीप गई थी। सुदीक्षा को आखिरी बार पुंटा काना के रिउ रिपब्लिका होटल में समुद्र तट पर देखा गया था। सुदीक्षा ने अपने दोस्तों के साथ पहले होटल के नाइट क्लब में पार्टी की और सुबह करीब 4.15 से 5 बजे के बीच उसे समुद्र तट पर टहलते हुए देखा गया था। उस समय कोनांकी को जोशुआ रिबे के साथ देखा गया था। जोशुआ रिबे मिनेसोटा का निवासी है और वह एक रात पहले ही कोनांकी से पुंटा काना में मिला था। ये भी पढ़ें- Sudiksha Konanki Case: भारतीय मूल की सुदीक्षा कोनांकी केस में अब तक क्या-क्या हुआ 6 मार्च से कोई खोज खबर नहीं कौन है जोशुआ रिबे जोशुआ रिबे मिनेसोटा में सेंट क्लाउट स्टेट यूनिवर्सिटी में लैंड सर्वे में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। जोशुआ, सुदीक्षा के साथ पुंटा काना जाने वाले समूह का हिस्सा नहीं था और वहीं पर सुदीक्षा से मिला था। जोशुआ ने पूछताछ में बताया है कि वे दोनों पानी में थे, तभी एक तेज लहर आई और सुदीक्षा को बहाकर ले गई। हालांकि जोशुआ बार-बार अपने बयान बदल रहा है, जिससे डोमिनिका रिपब्लिक की पुलिस को उस पर शक है। एफबीआई भी जांच में सहयोग कर रही है। साथ ही समुद्र, तट पर सुदीक्षा की तलाश की जा रही है। ये भी पढ़ें- Indian Missing: छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा लापता; पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में कर रही थी पढ़ाई

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 12:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: कौन है जोशुआ रिबे? जिस पर भारतीय मूल की छात्रा सुदीक्षा को लापता करने का शक, बार-बार बदल रहा बयान #World #International #JoshuaRiibe #SudikshaKonanki #UsaNews #SubahSamachar