Mithun Manhas: कौन हैं मिथुन मनहास? जम्मू-कश्मीर के इस पूर्व क्रिकेटर को मिली बीसीसीआई अध्यक्ष की जिम्मेदारी
पूर्व क्रिकेटर मिथुन मनहास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। रविवार को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। दिल्ली से खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व बल्लेबाज मिथुन मनहास पर बैठक में सहमति बनी।यह पद पिछले महीने रोजर बिन्नी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली था।यह पहली बार है, जब जम्मू-कश्मीर से कोई खिलाड़ी इस पद के लिए चुना गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 14:07 IST
Mithun Manhas: कौन हैं मिथुन मनहास? जम्मू-कश्मीर के इस पूर्व क्रिकेटर को मिली बीसीसीआई अध्यक्ष की जिम्मेदारी #CricketNews #International #MithunManhasBcciPresident #MithunManhasCricketerProfile #JammuKashmirCricketNews #MithunManhasCareerHighlights #BcciNewPresident2025 #MithunManhasCricketJourney #MithunManhasAchievements #IndianCricketAdministration #AsiaCup2025 #SubahSamachar