Mridul Tiwari: कौन हैं मृदुल तिवारी जो आते ही शहबाज बदेशा से भिड़े, जीत चुके बेस्ट कंटेंट क्रिएटर का अवॉर्ड

'बिग बॉस 19' में हिस्सा लेने वाले जिन नामों की चर्चा पिछले काफी दिनों से हो रही है, उनमें से एक हैं मृदुल तिवारी। उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर इटावा से निकलकर 24 साल के मृदुल अब देश के सबसे बड़े रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने जा रहा है। अब जब उनके नाम की चर्चा बिग बॉस 19 में संभावित एंट्री को लेकर जोरों पर है, तब फैन्स और दर्शक बेसब्री से उनके नए सफर का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं मृदुल तिवारी। छोटे शहर से बड़ा सपना इटावा में जन्मे और पले-बढ़े मृदुल तिवारी का बचपन बिल्कुल आम बच्चों जैसा ही था। पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ उन्हें हमेशा से कुछ नया करने और लोगों का मनोरंजन करने का शौक रहा। परिवार एक साधारण पृष्ठभूमि से था, लेकिन मृदुल का आत्मविश्वास और हंसाने का हुनर उन्हें भीड़ से अलग करता था। उनके नजदीकी बताते हैं कि मृदुल शुरू से ही बेहद मिलनसार और मजाकिया स्वभाव के थे। यही अंदाज आगे चलकर उनके कंटेंट की पहचान बना। यूट्यूब की दुनिया में पहला कदम 2019 का साल मृदुल की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ लेकर आया। उन्होंने यूट्यूब पर छोटे-छोटे स्किट्स और मजेदार वीडियो डालना शुरू किया। इनमें से एक वीडियो, जिसमें उन्होंने स्कूल लाइफ की झलक फनी अंदाज में पेश की थी, अचानक ही वायरल हो गया। लाखों लोगों ने उस वीडियो को पसंद किया और मृदुल के चैनल ने कुछ ही महीनों में जबरदस्त गति पकड़ ली। ये खबर भी पढ़ें:Bigg Boss 19 Grand Premiere LIVE:कुछ ही देर में शुरू होगा ग्रैंड प्रीमियर, जानें शो के संभावित कंटेस्टेंट्स यहीं से उनकी पहचान 'डिजिटल स्टार' के रूप में बनने लगी। दर्शकों को उनके वीडियो में देसीपन, आम जिंदगी के हालात और मजाकिया ट्विस्ट इतना भाया कि लोग उन्हें अपने ही मोहल्ले का लड़का मानने लगे। 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स का सफर सिर्फ पांच वर्षों में ही मृदुल ने यूट्यूब पर 19 मिलियन यानी 1.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हासिल कर लिए। यह किसी भी भारतीय डिजिटल क्रिएटर के लिए बड़ी उपलब्धि है। उनके चैनल पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय वीडियो वही हैं जिनमें भारतीय परिवार, दोस्ती, रिश्ते और रोजमर्रा की जिंदगी के हालात को मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है। बिग बॉस 19 में एंट्री पिछले काफी दिनों से मृदुल तिवारी के लिए लोग वोट कर रहे थे ताकि वो शो में नजर आए। हालांकि अभी ये फैसला आना बाकी है कि वो वोटिंग में जीते हैं या नहीं लेकिन उनकी एंट्री शो में लगभग तय ही मानी जा रही है। View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) इसी बीच मृदुल लगातार अपने फैंस से वोट और समर्थन की अपील कर रहे हैं। उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर उनकी मजबूत फैन फॉलोइंग उन्हें बिग बॉस के घर के अंदर भी जबरदस्त सपोर्ट दिलाएगी। आते ही शहबाज बदेशा से नोंक-झोंक मृदुल तिवारी और शहनाज गिल के भाई शहबाज के बीच ही काफी दिनों से वोटों का मुकाबला चल रहा था। ऐसे में जब दोनों सलमान के सामने स्टेज पर गए तो दोनों के बीच थोड़ी गहमा-गहमी हो गई। शहबाज को मृदुल ने कहा कि उनमें आत्मविश्वास की कमी है, जिसपर शहबाज ने भी उन्हें पलटकर जवाब दिया कि वो ऐसे ही मुंह उठाकर यूट्यूब पर नहीं आ जाते।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mridul Tiwari: कौन हैं मृदुल तिवारी जो आते ही शहबाज बदेशा से भिड़े, जीत चुके बेस्ट कंटेंट क्रिएटर का अवॉर्ड #Television #Entertainment #National #MridulTiwari #BiggBoss19 #DigitalStar #YoutubeComedian #IndianInfluencer #19MillionSubscribers #UttarPradeshStar #SubahSamachar