Washington Shooting: कौन है रहमानुल्लाह लकनवाल, जिसने व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड पर बरसाईं गोलियां?
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की घटना में वेस्ट वर्जीनिया के नेशनल गार्ड के दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गोलीबारी के मामले में 29 वर्षीय एक अफगान नागरिक की पहचान संदिग्ध हमलावर के तौर पर की है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रहमानुल्लाह लकनवाल 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में कानून प्रवर्तन सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लकनवाल ने उत्तर-पश्चिम डीसी में फर्रागुट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास करीब 2:15 बजे हमलावर ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें उसने एक महिला गार्ड के सीने में गोली मारी और फिर उसके सिर में गोली मार दी। बताया जा रहा है कि हमलावर ने दूसरे गार्ड पर भी गोली चलाई- जब तक कि पास में तैनात एक तीसरा गार्ड दौड़कर उस गार्ड को पकड़ नहीं लेता। जब संदिग्ध ने उन पर गोली चलाई, तब दोनों हथियारबंद जवान सड़कों पर गश्त कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कौन है रहमानुल्लाह लकनवाल रिपोर्ट के अनुसार लकनवाल ऑपरेशन एलाइज वेलकम के तहत अमेरिका में दाखिल हुआ और उसे वॉशिंगटन के बेलिंगहैम में बसाया गया था। एनबीसी और द वाशिंगटन पोस्ट समेत अन्य मीडिया संस्थानों ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से बताया कि लकनवाल अमेरिका पहुंचने के बाद वॉशिंगटन राज्य में रह रहा था। एनबीसी ने बताया कि एफबीआई इस हमले की जांच आतंकवाद की संभावित कार्रवाई के रूप में कर रही है। नेशनल गार्ड के सदस्यों पर हमला करने के बाद उसे कथित तौर पर चार बार गोली मारी गई और उसे लगभग नग्न अवस्था में एम्बुलेंस में ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि उसने अकेले ही इस गोलीबारी को अंजाम दिया था और हमले की वजह नहीं बताई है। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने एलान किया कि प्रशासन ने वॉशिंगटन में अतिरिक्त 500 सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया है। वहीं, एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा कि इस मामले में संघीय स्तर पर मुकदमा चलाया जाएगा, क्योंकि यह संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमला है। राष्ट्रपति ट्रंप की जन-सुरक्षा संबंधी कार्रवाई के तहत हाल के महीनों में कई राज्यों ने वॉशिंगटन में गार्ड कर्मियों को भेजा है। तब से यह मिशन अमेरिका के कई अन्य प्रमुख शहरों में भी फैल गया है। वॉशिंगटन में फिलहाल लगभग 2,400 नेशनल गार्ड सैनिक तैनात हैं, जिनमें लगभग 958 डीसी नेशनल गार्ड के और लगभग 1,300 आठ अन्य राज्यों के सैनिक शामिल हैं। तैनाती को 2026 की गर्मियों तक बढ़ा दिया गया है। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 05:45 IST
Washington Shooting: कौन है रहमानुल्लाह लकनवाल, जिसने व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड पर बरसाईं गोलियां? #World #International #RahmanullahLakanwal #Gunman #NationalGuard #WhiteHouse #WashingtonShooting #WhiteHouseShooting #Afghanistan #SubahSamachar
