Panipat News: नाम मेरी राधे रानी का जिस जिस ने लिया है सांवरे ने उसको ही गले से लगाया है...

पानीपत। नाम मेरी राधे रानी का जिस जिस ने लिया है सांवरे ने उसको ही गले से लगाया है समेत श्रीकृष्ण राधा के सुंदर भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। मंगलवार को मौका रहा अंसल स्थित ज्ञानेश्वर श्री बांके बिहारी मंदिर में बांके बिहारी के 547वें प्रगटोत्सव का। प्रकटोत्सव के लिए मंदिर को कई तरह के फूलों से सजाया गया। साथ ही कान्हा के भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। सेवक चमन लाल गुप्ता ने बताया कि बांके बिहारी वृंदावन धाम में बिहार पंचमी वाले दिन स्वामी हरिदास महाराज ने संगीत के द्वारा बिहारी को प्रकट किया था। इसी को लेकर 25 नवंबर दिन मंगलवार को बांके बिहारी का प्रकट उत्सव बिहार पंचमी उत्सव मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि शाम को तीन बजे बिहारी मंदिर से राम रथ में विराजमान कर कान्हा की शोभायात्रा निकाली गई। कृष्ण के भजनों पर झूमते हुए सभी भक्तजन सेक्टर 13-17 से होते हुए वापस मंदिर में पहुंचे। शोभायात्रा में भक्तों को 56 भोग का प्रसाद बांटा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: नाम मेरी राधे रानी का जिस जिस ने लिया है सांवरे ने उसको ही गले से लगाया है... #WhoeverHasTakenTheNameOfMyRadheRaniHasBeenEmbracedByTheDarkSkinnedPerson... #SubahSamachar