Neeraj Chopra: पिछले कुछ साल में 90 मीटर की दूरी क्यों नहीं तय कर पाए नीरज? खुद किया खुलासा, कहा- अब मैं तैयार

दोहा डायमंड लीग स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के लिए मिलाजुला अनुभव लेकर आया। वह करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार करने के बावजूद दूसरे स्थान पर रहे। हालांकि, नीरज का मानना है कि वह आगे के टूर्नामेंट्स में भी 90 मीटर की दूरी तय कर सकते हैं, क्योंकि उनकी कमर की चोट लगभग ठीक हो गई है। इस स्टार भारतीय एथलीट का कहना है कि वह पिछले कुछ वर्षों में इसी दिक्कत से जूझ रहे थे और तभी 90 मीटर की दूरी नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, अब वह तैयार हैं और विश्व चैंपियनशिप में भी कमाल करने की कोशिश करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Neeraj Chopra: पिछले कुछ साल में 90 मीटर की दूरी क्यों नहीं तय कर पाए नीरज? खुद किया खुलासा, कहा- अब मैं तैयार #Sports #International #NeerajChopra #90Meters #JavelinThrow #LastFewYears #RevealedHimself #DohaDiamondLeague #DohaDiamondLeagueNeerajChopra #NeerajChopraRecord #SubahSamachar