Rohini Acharya: लालू यादव की फैमिली में संजय यादव का क्या है रोल?

मेरा कोई परिवार नहीं है, अब जाकर ये संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए, वही लोग हमको निकाला है परिवार से' बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार का असर अब पार्टी के साथ ही लालू परिवार में नजर नजर आने लगा है. एक एक करके पूरा परिवार टूटता जा रहा है। पहले लालू के साले सुभाष यादव ने परिवार से किनारा किया फिर तेज प्रताप और अब बेटी रोहिणी आचार्या। लालू यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आर्चाय नेपहले सोशल मीडिया पर खुद को लालू यादव परिवार और राजनीति से अलग करने का ऐलान कर दिया। रोहिणी यादव ने भीइन सब के लिए तेजस्वी के सबसे करीबी संजय यादव को ही जिम्मेदार ठहराया।लालू के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप को भी चुनाव से ठीक पहले लालू यादव ने पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया था जिसके लिए तेज प्रताप ने संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया था.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 16:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohini Acharya: लालू यादव की फैमिली में संजय यादव का क्या है रोल? #IndiaNews #National #SanjayYadav #LaluPrasadYadav #RohiniAcharya #LaluYadavFamilyDispute #TejashwiYadav #TejPratapYadav #RohiniStatement #BiharPolitics #SubahSamachar